Thursday, September 25, 2008

दुधवा में बाढ़

यूपी के इकलोते दुधवा नैशनल पार्क में आई बाढ़ से वन्यजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तमाम हिरन पानी में बह गये तो अनेक वनपशु लोंगों द्वारा मारे गये हैं। येसे में बाघों की क्या दशा हुई होगी अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके बाद भी यूपी सरकार द्वारा बाढ़ के रोकने के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहें हैं। यह चिंता का विषय है । जरूरत है इस साल सुहेली नदी की सफाई में ३.५० करोड़ की बर्बादी की जाँच कराई जाए । इसके अलावा किशनपुर पशु विहार में झाडी ताल, जो बारहसिंघा का एकमात्र प्राक्रतिक वास स्थल है वह भी शारदा नदी मिटाए दे रही है । इसके रोकथाम के उपाय भी वन विभाग नहीं कर रहा है . अगर यही हाल रहा तो दुधवा के वन्यजीव कागजों में सिमट जायेगें .

Friday, September 19, 2008

यूपी के येकलोते दुधवा नॅशनल पार्क के जंगल बीच से निकली रेल लाइन ४ हाथी ६ बाघों समेत दुर्लभ प्रजाति के दर्जनों वन पशुओं की बलिवेदी बन चुकी है. इसके बाद भी केन्द्र oकी सरकार रेल लाइन को हटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए जा रहें हैं। हालांकि वन्यजीव प्रेमी रेल लाइन को जंगल के बीच से हटाने की मांग काफी अरसे से करते आ रहें हैं लेकिन बन विभाग द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहें हैं। यूपी रेल जोन की डीआरएम ने रेल ट्रेक के दोंनों तरफ़ लाईटें लगाने की बात कही है। इस पर होनें वाला धन कौन खर्च करेगा इस पर कोई विभाग बोलने को तैयार नहीं है । मालूम हो कि यूपी के एकमात्र दुधवा नॅशनल पार्क के बीच से करीब ४० किमी जंगल के बीच से रेल लाइन निकली है जिस पर से दिन - रात तेज रफ्तार से ट्रेनें निकलती हैं जिनकी चपेट में आने से अक्सर वनपशु मारे जाते हैं । यूपी सरकार का वन महकमा कागजी काम कर रहा है । अब जरूरत इस बात की है कि जंगलों के सिमटते दायरे के बीच येसी व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें वनपशु सुरछित रह सकें । देवेन्द्र प्रकाश मिश्रा

हत्यारिन रेल लाइन

यूंपी के दुधवा नेशनल पार्क के बीच से निकली रेल लाइन हाथी व बाघों की बलिबेदी बन गयी है पिछले ५ साल में आधा दर्जन बाघ, चार हाथी, भालू , मगरमच्छ , हिरन तथा तमाम विलुप्तप्राय वनपशु मारे जा चुकें हैं , इसके बाद भी केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा एसी कोई ब्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे जंगल के भीतर ट्रेन से टकरा कर वन्यजीव न मर सकें। .............................डीपी मिश्रा