Friday, September 19, 2008
यूपी के येकलोते दुधवा नॅशनल पार्क के जंगल बीच से निकली रेल लाइन ४ हाथी ६ बाघों समेत दुर्लभ प्रजाति के दर्जनों वन पशुओं की बलिवेदी बन चुकी है. इसके बाद भी केन्द्र oकी सरकार रेल लाइन को हटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए जा रहें हैं। हालांकि वन्यजीव प्रेमी रेल लाइन को जंगल के बीच से हटाने की मांग काफी अरसे से करते आ रहें हैं लेकिन बन विभाग द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहें हैं। यूपी रेल जोन की डीआरएम ने रेल ट्रेक के दोंनों तरफ़ लाईटें लगाने की बात कही है। इस पर होनें वाला धन कौन खर्च करेगा इस पर कोई विभाग बोलने को तैयार नहीं है । मालूम हो कि यूपी के एकमात्र दुधवा नॅशनल पार्क के बीच से करीब ४० किमी जंगल के बीच से रेल लाइन निकली है जिस पर से दिन - रात तेज रफ्तार से ट्रेनें निकलती हैं जिनकी चपेट में आने से अक्सर वनपशु मारे जाते हैं । यूपी सरकार का वन महकमा कागजी काम कर रहा है । अब जरूरत इस बात की है कि जंगलों के सिमटते दायरे के बीच येसी व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें वनपशु सुरछित रह सकें । देवेन्द्र प्रकाश मिश्रा
Labels:
वाइल्ड लाइफ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment