Thursday, September 25, 2008

दुधवा में बाढ़

यूपी के इकलोते दुधवा नैशनल पार्क में आई बाढ़ से वन्यजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तमाम हिरन पानी में बह गये तो अनेक वनपशु लोंगों द्वारा मारे गये हैं। येसे में बाघों की क्या दशा हुई होगी अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके बाद भी यूपी सरकार द्वारा बाढ़ के रोकने के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहें हैं। यह चिंता का विषय है । जरूरत है इस साल सुहेली नदी की सफाई में ३.५० करोड़ की बर्बादी की जाँच कराई जाए । इसके अलावा किशनपुर पशु विहार में झाडी ताल, जो बारहसिंघा का एकमात्र प्राक्रतिक वास स्थल है वह भी शारदा नदी मिटाए दे रही है । इसके रोकथाम के उपाय भी वन विभाग नहीं कर रहा है . अगर यही हाल रहा तो दुधवा के वन्यजीव कागजों में सिमट जायेगें .

No comments: